महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के घर से चोरों ने लाखों के नगदी जेबरात उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मारवाड़ी कादरीगेट निवासी महिला स्वास्थ्यकर्ता मीना पत्नी स्व0 हीरालाल के घर से बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर नगदी सहित जेबरात उड़ा दिये।

बीती रात मीना घर के कमरे में सो रही थी। ऊपर दो मंजिल पर उसका पुत्र सोहनलाल, पुत्रवधू शालू व पौत्र योगेश सो रहे थे। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर पहले मीना को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह गहरी नींद में सो गयी। फिर चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे पांच हजार रुपये नगदी के साथ एक करधनी, पायल, सोने की चेन, 22 चांदी के सिक्के आदि गायब कर दिये। सुबह जब मीना सोकर उठी तो उसे सिर भारी लग रहा था। कमरे से निकलकर जब उसकी नजर स्टोर की तरफ गयी तो उसे चोरी का यकीन हो गया। इसकी सूचना पहले उसने अपने पुत्र सोहनलाल को दी। उसके बाद कादरीगेट चौकी पर घर में चोरी हो जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।

मीना ने बताया कि मोहम्मदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र पर हेल्थ वर्कर के पद पर कार्यरत है। घर पर उसका पुत्र सोनलाल पुत्रवधू शालू, 9 वर्षीय पौत्र योगेश उसके साथ रहता है। सोहनलाल की कादरीगेट पर सोनू टेन्ट के नाम से दुकान है।