सेक्टर मजिस्ट्रेटों को डीएम ने पिलायी ईमानदारी व निष्पक्षता की घुट्टी

Uncategorized

फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की नींदें उड़ी हुई हैं। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण देते समय बैठक में निर्देश दिए|

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ई0वी0एम0 मशीन का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि उनके क्षेत्र में यदि कोई मशीन गड़बड़ हो जाय तो पीठासीन अधिकारी को बताने से सक्षम रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेटों का दायित्व है  िकवह जब मतदान टोलियों को रवाना करें तो देख लें कि मतदान टोली के पास मतदान सम्बन्धी सभी सामग्री है। मतदान टोलियां रवाना करने के प्श्चात सांय यह सुनिश्चित करें कि मतदान टोली अपने स्थान पर पहुंच गई है और सभी सामग्री उसके पास है। जोनल मजिस्ट्रेट को सूचना दें। जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की सूचना संकलित करके अवगत करायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का भ्रमण करके मतदेय स्थलों का निरीक्षण करके सुनिश्चित करेंगे कि मतदेय स्थल मतदान किये जाने के सभी मानकों को पूरा करता है और उस तक पहुंच मार्ग ठीक है।  इसके अलावा मतदान के एक दो दिन पूर्व गांव की स्थिति का भी पता लगा लेंगे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी को मतदान करने से रोकने अथवा किसी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाये जाने की आशंका हो तो उससे अवगत कराये ताकि उस पर नियंत्रण किया जा सके।

श्री दुबे ने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सारी शक्तियां दे रखी हैं इसलिए उनका उपयोग करके शांतिपूर्ण मतदान कार्य सम्पन्न करायें। मतदान के दिन निरंतर भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहेंगे। मतदान होने की दो-दो घंटे में सूचना अपने जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। इस बार किसी भी प्रत्याशी का बस्ता नहीं लगेगा। बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं के घर पर सादी पर्ची पहुंचा दी जायेगी यदि किसी की पर्ची खो जाती है अथवा फट जाती है तो बीएलओ द्वारा बूथ के बाहर उपलब्ध करा दी जायेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक वी0के0 मिश्र ने कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल रहेगा और उसका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकेगा। मोबाइल पुलिस बल निरंतर स्थिति का जायजा लेता रहेगा और कोई भी गड़बड़ी परिलक्षित होगी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला विकास अधिकारी ए0के0 सिंह चन्द्रौल एवं प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 ने ई0वी0एम0 मशीन एवं अन्य विषय में प्रशिक्षण दिया।