Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपड़ोसी ने पुरानी रंजिश में महिला को गोली मारी

पड़ोसी ने पुरानी रंजिश में महिला को गोली मारी

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के पुथरी रोड जसमई दरवाजा निवासी श्रीकान्त दुबे की ३० वर्षीय पत्नी सुमन दुबे को उसके पड़ोसी रामपाल यादव व उसके पुत्र मोन्टी यादव ने मामूली विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया|

घायल सुमन के पति श्रीकान्त दुबे ने बताया कि मैं पहले प्राइवेट डाक्टरी करता था जो मैंने अब छोड़ दी है मेरे पडोसी रामपाल यादव जोकि धान कुटाई की मशीन लगाये हुए है से विवाद चल रहा है| विवाद यह है कि पड़ोस में लगी मशीन जब चलती है तो उसका कचड़ा मेरे घर पर आता है जिसकी शिकायत मैंने रामपाल यादव से कि थी जिसको लेकर रामपाल कई बार मेरा विवाद हो चूका है|

आज सुबह भी इस बात को मैंने जब रामपाल से कहा तो रामपाल लड़ाई करने पर आमादा हो गया जैसे तैसे आस पड़ोस के लोगों ने मामला शांत कर दिया| मैं लड़ाई के डर से अपने ६ वर्षीय पुत्र देव व ५ वर्षीय अनुज को राजीवगाँधी नगर निवासी अपनी बहन राधा तिवारी पत्नी अवधेश तिवारी के यहाँ छोड़ने आया था| रामपाल यादव व उसके पुत्र मोन्टी यादव मेरे घर पर पत्नी सुमन व 13 वर्षीय पुत्री दीप्ति को अकेला देखकर विवाद व गाली-गलौज करने लगे| विवाद ज्यादा बढ़ता देख रामपाल यादव व उसका पुत्र मोन्टी घर में रखा तमंचा लेकर आ गया व पहले मेरी पत्नी व बच्ची से मारपीट की व बाद में गोली मार दी|

श्री कान्त दुबे ने बताया कि गोली लगने की सूचना नरेश पाल पडोसी ने मुझे फोन पर दी| सुचना पर तत्काल घर पहुंचा घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी व घायल महिला को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments