Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकालेधन पर नजर रखने को आयकर विभाग में पांच सदस्यीय टीम गठित

कालेधन पर नजर रखने को आयकर विभाग में पांच सदस्यीय टीम गठित

फर्रुखाबाद: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में काले धन का प्रयोग रोकने के लिए आयकर विभाग ने उप आयकर आयुक्त के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम चेक पोस्ट, बैरियर, चौराहों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर लग्जरी व सामान्य गाड़ियों की औचक जांच करने के साथ ही रिटर्निग आफीसर, उड़न दस्ते, स्थाई निगरानी समिति और वीडियो निगरानी समिति के संपर्क में रहकर प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले काले धन के प्रयोग पर नजर रखेंगी।

उप आयकर आयुक्त उमेश कुमार टीम के हेड बनाए गए हैं। उनके नेतृत्व में आयकर अधिकारी गुलाब सिंह, आयकर निरीक्षक कुनाल श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह रौतेला और सुभाषचंद्र यादव को टीम का सदस्य नामित किया गया है। आयकर टीम आचार संहिता लागू रहने तक विधानसभा क्षेत्रों के चेक पोस्ट, बैरियर, चौराहों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर लग्जरी व सामान्य गाड़ियों में काले धन के आवागमन पर नजर रखेगी। उड़न दस्तों, स्थाई निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम के निरीक्षण के दौरान किसी व्यक्ति के पास 2.5 लाख से अधिक धनराशि मिलने की सूचना पर टीम के सदस्य मौके पर जाकर बरामद रकम की जांच करेंगे। यदि आम नागरिक आयकर टीम को किसी प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा काले धन के प्रयोग की लिखित या मौखिक शिकायत करता है, तो टीम संबंधित क्षेत्र में जाकर मामले की जांच करेगी। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आयकर चोरी में मामला दर्ज कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments