फर्रुखाबादः राममनोहर लोहिया अस्पताल में दो जेबकतरों को रंगे हाथों पकड़कर लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया।
हाथीखाना फतेहगढ़ निवासी ओमकार सिंह लोहिया अस्पताल में डा0 एच पी श्रीवास्तव को दिखाने आये थे। दवा काउंटर पर दवा लेने लगे। जहां पर संजू ने ओमकार की जेब से हाथ डालकर पर्स निकाल लिया। जेब में पर्स निकलने का आभास होने पर संजू व दर्शनगिरी को तत्काल पकड़ लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों की जमकर पिटायी कर दी। बाद में शहर कोतवाल कालूराम दोहरे ने जेबकतरों को आवास विकास चौकी के सिपाहियों को सौंपकर चौकी भेज दिया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर युवकों ने अपना नाम संजू पुत्र ओमेन्द्र कठेरिया निवासी पुलमंडी फतेहगढ़ तथा साथी दर्शन गिरी पुत्र रामसिंह निवासी घटियाघाट बताया है।
जेबकतरों को रंगेहाथों पकड़कर धुना
RELATED ARTICLES