Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedऔर जब कोतवाल को युवक ने किया सरेबाजार जलील!

और जब कोतवाल को युवक ने किया सरेबाजार जलील!

खबर है कि आज चौक से चंद कदमो की दूरी पर एक इज्जतदार शख्श ने कोतवाल को बिना वजह गलियां देने पर सरेबाजार जलील कर दिया| युवक बाजार में अपनी कार से चौक के पास से गुजर रहा था| कार में एक महिला भी थी| वो उसकी मां, बहन, पत्नी या बेटी भी हो सकती है| कार के पीछे कोतवाल की जीप चली जा रही थी| जीप कोतवाल की थी सो सबसे आगे जानी चाहिए इसलिए हूटर भी बजा रही थी| भीड़ भाड़ की वजह से पुलिस की जीप को कार सवार देर में साइड दे पाया| मगर जैसे ही पुलिस की जीप कार के बराबर से गुजरी, कोतवाल ने निंद्रा तोड़ते हुए कार सवार को धारा प्रवाह अश्लील शब्दावली के साथ हड़काना शुरू कर दिया| कार सवार ने अपने साथ महिला होने के बाबजूद कोतवाल की हरकत पहले समाया आपत्ति जताई मगर कोतवाल साहब का अश्लील गालिओं युक्त प्रवचन कम होने की जगह बढ़ गया| अचानक युवक के अन्दर का अन्ना जाग गया और उसने कोतवाल को कार से उतर कार जो हड़काना शुरू किया तो फिर तमाशवीनो को भी मजा आया| युवक ने कहा शर्म नहीं आती गालियाँ देते हुए, हद हो गयी, बिल्ले नुचवा दूंगा, ज्यादा से ज्यादा क्या करोगे- कोतवाली ले जाओगे चलो कोतवाली चलते हैं… | सरे बाजार इज्जत उतरते देख कोतवाल ने मौके से खिसकना ही उचित समझा|

अंग्रेजो के ज़माने से आजादी के साठ साल बाद भी यूपी बिहार के अधिकतर कोतवालो की ठसक में कोई कमी नहीं आई है| जिसे चाहे सरेबाजार गरिया दे, जिसकी चाहे इज्जत दो कौड़ी की कर दे| सामान्य वाकया के आगे और पीछे बिना अश्लील और भद्दी गालियाँ बिना फिट करे तो आमतौर पर ज्यादातर कोतवालो के मुह से कोई शब्द ही नहीं निकलता| अश्लील व्याकरण का इस्तेमाल करते समय ये न आगे देखते हैं और न पीछे बस धारा प्रवाह यू बोलते हैं की इज्जतदार इंसान चुपचाप खिसक लेना ही उचित समझाता है| आज की इस युवक के हौसले को देख जनता बोल ही पड़ी- ये शहर का पहला अन्ना है जिसने कम से कम पुलिस की इस असामाजिक हरकत का विरोध तो किया| घटना के बाद कुछ आवाज भी उठी- इस युवक को सम्मानित किया जाना चाहिए|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments