Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअवैध वसूली के विरोध में ड्राइवर ने तहबाजारी ठेकेदार को ट्रक से...

अवैध वसूली के विरोध में ड्राइवर ने तहबाजारी ठेकेदार को ट्रक से रौंदा

कमालगंज (फर्रुखाबाद) : सोमवार सायंकाल अवैध तहबाजारी वसूली को लेकर हुए विवाद के चलते ट्रक डाइवर ने तहबाजारी ठेकेदार को कुचल कर मार डाला।

कमालगंज में जिला पंचायत का तहबाजारी ठेका काफी समय से  विवादों के घेरे में रहा है। तहबाजारी के नाम पर कानपुर मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों तक से अवैध वसूली खुले आम की जाती है। अवैध वसूली के कारोबार में स्थानीय नेताओं के अतिरकित पुलिस की भी मिलीभगत रहती है। यही कारण है कि अनेक शिकायतों के बावजूद तहबाजारी ठेकेदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है। परंतु सोमवार सायंकाल तहबाजारी ठेकेदार को एक ट्रक ड्राइवर से तहबाजारी वसूली में रंगबाजी मंहगी पड़ गयी। कमालगंज कस्बे के बाहर लगे बैरियर पर विवाद के बाद ट्रक ड्राइवर बिना पैसे दिये ट्रक आगे बढ़ा ले गया। तहबाजारी ठेकेदार कुलदीप शुक्ला ने मोटर साइकिल से ट्रक का पीछा किया व रजीपुर के पास ओवरटेक करने के बाद मोटर सइकिल किनारे खड़ी कर दी और स्वयं ट्रक रोकने के लिये सड़क के बीचो बीच आकर खड़ा हो गया। विवाद के बाद से भन्नाये ट्रक ड्राइवर ने गुस्से व भय के चलते ट्रक कुलदीप चढ़ा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुलदीप का शव काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटता चला गया। आखिर ड़ाइवर व क्लीनर ट्रक को रेंगता छोड़कर कूद कर भाग गये। आलू से भरा ट्रक कुछ दूर जाकर एक खड्ड में पलट गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments