कायमगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की किस्मत 29 प्रतिशत मुस्लिम वोट तय करेंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पहली बार अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हुई कायमगंज विधान सभा सीट से पहले दलित विधायक की किस्मत का फैसला बहुत हद तक इस क्षेत्र के सर्वाधिक 29 प्रतिशत मुस्लिम मदाताओं के हाथ में होगा। जातीय आंकड़ों के अनुसार कायमगंज विधान सभा क्षेत्र में दलित वोटों की संख्या सबसे कम मात्र 12 प्रतिशत ही है।

प्रशासन की ओर से खुफिया विभाग द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार 192-कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग के मतदाता 26 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के 33 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 12 प्रतिशत व मुस्लिम सर्वाधिक 29 प्रतिशत हैं। सामान्य वर्ग के 26 प्रतिशत वोटों में भी ब्राह्मण लगभग 8.5 व ठाकुर 9 प्रतिशत हैं। साढ़े चार प्रतिशत वैश्य मतदाता व शेष अन्य जातियां सम्मिलित हैं। पिछड़ा वर्ग के 33 प्रतिशत मतदाताओं में 9 प्रतिशत भागीदारी यादवों की 7 प्रतिशत लोधियों की, 11 प्रतिशत कुर्मियों की, 4 प्रतिशत शाक्यों की व 2 प्रतिशत अन्य जातियों की है। कुल 12 प्रतिशत दलित मतदाताओं में 7 प्रतिशत जाटव, 2 प्रतिशत धोबी व 3 प्रतिशत अन्य जातियां सम्मिलित हैं।

 

192 KAIMGANJ (SC)

GEN

26

Brahmin

8.5

Thakur

9

Vaishy

4.5

Others

4

26

B.C.

33

Yadav

9

Lodhi

7

Kurmi

11

Shakya

4

Others

2

33

S.C.

12

Jatav

7

Dhobi

2

Others

3

12

Muslim

29

Total

100