फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर स्थित मिठाई की दुकान से चोरों ने नकब लगाकर चार सिलेण्डर गायब कर दिये।
बीती रात चोरों ने हथियापुर में मूलचन्द्र पुत्र श्रीपाल की ओम स्वीट्स की दुकान पर हमला बोलकर पहले दुकान के पीछे नकब लगाया। उसके बाद दुकान में रखे दो कामर्सियल व दो घरेलू गैस सिलेण्डर पर हाथ साफ कर दिया। मूलचन्द्र ने बताया कि सुबह जब उसने दुकान खोली तो दुकान के पीछे से तेज रोशनी आती दिखायी पड़ी। जिससे उसको दुकान में नकब लगने की जानकारी हुई। दुकान पर चोरी होने की घटना को जब आस पास वालों ने सुना तो मौके पर काफी भीड़ लग गयी। चोरों ने बड़ी सफाई से कोहरे का फायदा उठाकर सिलेण्डर गायब कर दिये। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दुकान मालिक मूलचन्द्र चोरी की सूचना पुलिस को देने की तैयारी कर रहा था।
नकब लगाकर चोरों ने मिठाई की दुकान से सिलेण्डर उड़ाये
RELATED ARTICLES