जहर खाने से वृद्व ने दम तोड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर की काशीराम कालोनी निवासी 75 वर्षीय वृद्व इतवारीलाल पुत्र बदले प्रसाद की जहर खाने से अस्पताल में मौत हो गयी।

छोटे भाई दरबारीलाल ने बताया कि भाई इतवारीलाल राधे दालमोठ वालों के यहां काम करता था और घर पर कम ही आता जाता था। एक सप्ताह पूर्व कुछ तनाव में रहने लगे थे तभी जहर खा लिया था। जहर खायी अवस्था में लोहिया अस्पताल में एक सप्ताह पूर्व भर्ती कराया गया था। आज सुबह उनकी तबियत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी और अस्पताल में ही मौत हो गयी।
चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर पंचनामा भर बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को दे दिया।