नर्स की लापरवाही से प्रसव के दौरान शिशु की मौत

Uncategorized

कमालगंज(फर्रुखाबाद): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान ही शिशु की मौत हो गयी। प्रसूता ने अचानक निरीक्षण पर पहुंचे सीएमओसे शिकायत की। प्रसूता के साथ आयी गांव की आशा कार्यकत्री ने भी शिकायत की पुष्टि की है। सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं जच्चा-बच्चा केंद्र पर महिला चिकित्सक का अभाव एवं अस्पताल में एक्सरे टेक्नीशियन न होने की समस्याएं भी बताई गयीं।

सीएमओ डॉ. कमलेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिजनों के साथ पहुंची प्रसूता प्रमिला निवासी फत्तेहपुर राव साहब ने शिकायत की कि वह आशा बहू धनदेवी के साथ प्रात: प्रसव के लिए जच्चा-बच्चा केंद्र आयी थी। प्रसव में लापरवाही से उसके बच्चे की मौत हो गयी। प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स शालिनी ने स्वयं प्रसव न कराकर एक प्राइवेट दाई पिंकी से प्रसव कराया। पिंकी द्वारा बच्चे को प्रसव के दौरान सर पकड़कर जोर से खींचे जाने के कारण बच्चे की मौत हो गयी।

इस पर सीएमओ ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को बुलाकर मामले की जांच की। स्टाफ नर्स ने बताया कि गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी थी। प्रसव के पहले ही प्रसूता के परिजनों को जानकारी दे दी गयी थी। सीएमओ प्रसूता व परिजनों को समझाकर मामला शांत किया। इस दौरान जच्चा-बच्चा केंद्र पर महिला चिकित्सक न होने एवं एक्सरे टेक्नीशियन का अभाव होने की समस्याएं भी रखी गयीं। सीएमओ ने डॉ. अनुराग वर्मा व विनीत सक्सेना से टीकाकरण की जानकारी ली तथा श्रंगीरामपुर व ऊबरीखेड़ा मकरंद केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। सीएमओ ने चुनाव के बाद महिला चिकित्सक एवं एक्सरे टेक्नीशियन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।