बीएसए का निरीक्षण: स्कूलों पर ताले शिक्षक व शिक्षा मित्र नदारद

Uncategorized


कायमगंज (फर्रुखाबाद): जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कौशल किशोर को बुधवार को कंपिल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में ताले पड़े मिले तो कहीं बच्चों ने महीनों से गायब शिक्षकों व शिक्षामित्रों के गायब होने की पुष्टि की।

बीएसए को महमूदपुर सिनौड़ा प्राइमरी पाठशाला में शिक्षा मित्र नीरज यादव अनुपस्थित मिलीं। उपस्थित रजिस्टर देखने पर पता चला कि शिक्षामित्र लगभग पांच माह से एक भी दिन स्कूल नहीं आई। इसी स्कूल की सहायक अध्यापक गीता चौरसिया व प्रवीण कुमार भी स्कूल में नहीं मिले। इसी गांव का जूनियर स्कूल बंद मिला। वहां इधर-उधर घूम रहे कुछ बच्चों से पूछने पर पता चला कि यह स्कूल कभी-कभी ही खोला जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह व सहायक अध्यापक ममता यादव भी कभी-कभी ही आती हैं। सिवारा मुकुट में शिक्षा मित्र रामवीर द्वारा प्रधानाध्यापक शिवप्रताप के फर्जी हस्ताक्षर बनाने की भी शिकायत मिली।

 

बीएसए ने बताया प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर सिनौड़ा की शिक्षा मित्र नीरज यादव को पद से हटाने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को निर्देश दिया गया। इसी स्कूल के अनुपस्थित गीता चौरसिया व प्रवीन कुमार को आरोप पत्र जारी कर वेतन से कटौती की जायेगी। सिवारा मुकुट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवप्रताप सिंह व शिक्षा मित्र मिथलेश कुमार, जूनियर विद्यालय जिनौल बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, गौरखेड़ा प्राथमिक विद्यालय की प्रज्ञा बाजपेयी पर भी लगभग डेढ़ माह से अनुपस्थित होने से कार्रवाई की जायेगी।