रिक्शे पर प्रचार: प्रत्याशियों ने अपनाये चुनाव प्रचार के नये फंडे

Uncategorized

फर्रुखाबादः भले ही प्रशासन ने चुनाव प्रचार के लिए लगे होर्डिंग बैनर इत्यादि उतरवा दिये हों लेकिन तुम डाल-डाल हम पात-पात की तर्ज पर अब प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए एक नया फन्डा अपनाया है।

शहर में आपको कई रिक्शों पर प्रत्याशियों के छोटे-छोटे टिन की प्लेट लगे हुए मिल जायेंगे। रिक्शे पर प्रत्याशियों के फोटो सहित उनके विजयी बनाने का पोस्टर लगा है। ऐसा एक ही रिक्शा नहीं शहर में फोटो सहित बैनर लगाये कई रिक्शे वाले मिल जायेंगे। जो मुफ्त में प्रत्याशियों का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

अब यह तो सोचने वाली बात है कि रिक्शे वाले की क्या गरज पड़ी है कि वह अपने रिक्शे पर किसी का पोस्टर लगाकर घूमेगा। सच तो यह है कि प्रत्याशी ने खुद ही रकिशा कंपनियों/ मालिकों को यह पोस्टर रिक्शे वालों को पीछे लगाने के लिए कहा है। वैसे शहर में प्रचार का यह नया फन्डा है जोकि खासा चर्चा में बना हुआ है।