Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमायावती ने 4 और मंत्रियों को किया बर्खास्त, टिकट भी काटे

मायावती ने 4 और मंत्रियों को किया बर्खास्त, टिकट भी काटे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री फतेह बहादुर सिंह (पनियारा महाराजगंज), प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सदल प्रसाद (बांसगांव-गोरखपुर), अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनीस अहमद खां उर्फ फूल बाबू (बीसलपुर-पीलीभीत) तथा मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी (भोजीपुरा-बरेली) के आगामी विधान सभा के चुनाव के लिए टिकट काट दिए गए हैं।

यह जानकारी बीएसपी प्रवक्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इन मंत्रियों को मंत्रिमण्डल की सदस्यता से भी पदमुक्त कर दिया गया है, ताकि ये मंत्रिगण विधान सभा चुनाव के दौरान अपने पद का दुरुपयोग न कर सकें और लोगों पर अनावश्यक दबाव न डाल सकें। उन्होंने बताया कि इन मंत्रियों के खिलाफ जन समस्याओं पर ध्यान न देने और क्षेत्र की घोर उपेक्षा करने की भी शिकायतें थीं। जनता की कठिनाइयों की अनदेखी करने और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने के कारण इनके प्रति लोगों में काफी असंतोष भी था।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ बेहतर तालमेल न रखने को बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती जी ने गंभीरता से लेते हुए इन्हें न केवल मंत्रिमंडल से हटाया, बल्कि आगामी विधान सभा चुनाव के लिए इनके टिकट भी काट दिये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसपी एक अनुशासित पार्टी है। यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी अपने क्षेत्र की समस्याओं तथा जनहित के कार्यक्रमों के प्रति उदासीनता बरतने और अपने निजी लाभ के कार्य में लग जाता है, तो उसे पार्टी द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पहले भी अनुशासनहीनता और जनसमस्याओं की अनदेखी करने वाले पार्टी के कई नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments