Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशव उठाने को लेकर परिजनों की पुलिस से धक्कामुक्की, लगाया दो घंटे...

शव उठाने को लेकर परिजनों की पुलिस से धक्कामुक्की, लगाया दो घंटे जाम

फर्रुखाबादः ट्रक की टक्कर से हुई मौत को लेकर जब तक परिजन पहुंचते इससे पहले ही भारी भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी। परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। जिसे देखो उसकी आंखें रोड पर पड़े शवों को देखकर नम हो रहीं थीं। पुलिस ने शवों को उठाने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गये व पुलिस से कई बार परिजनों की धक्कामुक्की हो गयी। परिजनों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जिससे कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।

ग्राम खजुरी निवासी 28 वर्षीय राजीव पुत्र रामसरन  व उसके 70 वर्षीय फूफा नबावसिंह  अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 76एल 7159 से मोहम्मदाबाद से फतेहगढ़ की ओर आ रहे थे। जिन्हें बेबर की ओर जा रहे गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक संख्या यूपी 78 एटी 0149 ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ही ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।  पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से तमाशबीनों की भी आंखेनम हो गयीं।

काफी समझाने के बाद जैसे- तैसे पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments