Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलोहिया में वृद्व की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर फेंके फर्नीचर

लोहिया में वृद्व की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर फेंके फर्नीचर

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मसेनी, धर्मनगरिया निवासी 85 वर्षीय वृद्व रूपलाल दुबे पुत्र महादेव प्रसाद दुबे की मौत लोहिया अस्पताल में होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया व फर्नीचर फेंके।

मृतक वृद्व रूपलाल के पुत्र दिनेश दुबे ने बताया कि मेरे पिता तीन चार दिनों से श्वांस व खांसी की बीमारी से पीड़ित थे। आज सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे उनकी श्वांस अचानक उखड़ गयी। जिस पर मैने लोहिया अस्पताल में सुबह करीब साढ़े 7 बजे भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद कोई भी चिकित्सक उनको एक घंटे तक देखने नहीं आया। उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। आपात कालीन ड्यूटी में तैनात सर्जन डा0 कमलेश शर्मा से मैने जब मरीज के बारे में बताया तो उन्होंने कह दिया कि डाक्टर जब राउंड पर आयेंगे तब देखेंगे। मैने डाक्टर कमलेश शर्मा व मौके पर मौजूद अन्य नर्सों से मैने सम्बंधी डाक्टर का नम्बर मांगा तो उन्होंने नम्बर न होने की बात कही। जिस पर मैं डा0 एच पी श्रीवास्तव के घर पर गया, जहां उन्होंने टरका दिया। तत्पश्चात मैं डाक्टरों की जानकारी के लिए सीएमओ से मिलने पहुंचा परन्तु सीएमओ भी मौके पर नहीं मिले।

इधर मेरे पिता जी की हालत बिगड़ती जा रही थी। काफी देर तड़पने के बाद आखिर रूपलाल ने दम तोड़ दिया। तब तक एच पी श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गये। जिस पर वृद्व के परिजन भड़क गये और हंगामा करते हुए डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर इमरजेंसी बार्ड के बैड व अन्य सामान इधर उधर फेंक दिये। मौके पर मरीजों के तीमारदारों की भीड़ लग गयी। जैसे-तैसे अस्पताल प्रशासन ने मामला शांत किया। बाद में परिजन वृद्व के शव को लेकर चले गये। मृतक के पुत्र दिनेश दुबे ने बताया कि वह सम्बंधित डाक्टर के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा करेगा।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments