फर्रुखाबादः थाना नबावगंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाता धारक सहायक अध्यापक राजेश कुमार के खाता संख्या 28982 से एक लाख 20 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर उड़ा दिये।
सहायक अध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि वह नबावगंज के प्राइमरी पाठशाला भटा में तैनात है। उसके खाते में एक लाख 29 हजार रुपये थे। आज जब राजेश 20 हजार रुपयों का बाउचर भरकर बैंक में पहुंचा तो उसे जानकारी मिली कि उसने खाते से पहले ही एक लाख 20 हजार रुपये निकाल लिये हैं। अब उसके खाते में मात्र 9 हजार रुपये रह गये। जिसको सुनकर मास्टर के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। जानकारी लेने पर पता चला कि किसी ने बाउचर पर फर्जी हस्ताक्षर कर 9 नवम्बर को 50 हजार रुपये, 11 नवम्बर को 70 हजार रुपये निकाले गये। इस बात की जानकारी अध्यापक ने बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि अध्यापक राजेश कुमार ने हमें प्रार्थनापत्र दिया है। हस्ताक्षर को मिलाने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजे जायेंगे। अगर हस्ताक्षर भिन्न हुए तो जांच के बाद कार्यवाही होगी।
मास्टर ने बताया कि पैसा मैं अपनी बहन की शादी के लिए इकट्ठा कर रहा था। जिसको दो दिन में ही निकाल लिया गया है। जिसमें बैंक की शाजिस है। मैं कल डीएम से मिलकर उनसे शिकायत करूंगा। थाने में शिकायत करूंगा। फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो शिक्षक संघ के साथ बैंक के सामने धरना प्रदर्शन करूंगा।
बैंक कर्मियों की मिली भगत से अध्यापक के खाते से सवा लाख गायब
RELATED ARTICLES