SMS के आगे ग्रीटिंग कार्डस का धंधा चौपट

Uncategorized

न्यू ईयर पर दोस्तों व सम्बंधियों को ग्रीटिंग कार्ड  देकर बधाई देना अब गये जमाने की बात हो गयी है। अब युवा ही नहीं बूढ़े, जवान, महिलायें, पुरुष  सभी के लिए मोबाइल से एस एम एस भेजना सिर चढ़कर बोल रहा है। एस एम एस ने पूरी तरह ग्रीटिंग कार्डस को चलन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एसे में बाजार में ग्रीटिंग कार्डस बेचने वालों का भी धंधा चौपट हो गया है। एस एम एस भेजने का दौर न्यू ईयर आने से पहले ही जारी हो गये है। युवाओ ने तो अभी से ही एस एम एस कार्ड डलवा लिये हैं और बधाइयों का दौर शुरू हो गया है।

न्यू ईयर पर इस बार एसएमएस ब्लैक आउट दो दिन का रहेगा। 30 दिसंबर रात 12 बजे से लेकर 1 जनवरी रात 12 बजे तक एसएमएस के स्पेशल चार्जेस लगेंगे। युवाओं के लिए राहत की बात है कि दोनों दिन एक नंबर से एक दिन में अधिकतम 200 एसएमएस की पाबंदी नहीं रहेगी।

फ्री एसएमएस वेबसाइट पहले की तरह काम करेंगी। न्यू ईयर में अब चंद दिनों का फासला है। इसके पहले ही मोबाइल एसएमएस, इंटरनेट टू मोबाइल एसएमएस और सोशल नेटवर्किग साइट्स पर बधाइयों का दौर शुरू हो चुका है। पहली बार 30 दिसंबर की रात से ही विशेष एसएमएस वाउचर प्लान डिएक्टिवेट हो जाएंगे। मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने इसकी सूचना देना भी शुरू कर दिया है कि ब्लैक आउट के दौरान कंज्यूमर को मुख्य बैलेंस से एसएमएस चार्ज चुकाने होंगे।