Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपुष्टाहार की कालाबाजारी: गोदाम से उठाकर सीधे डेरी पर पहुंचाया

पुष्टाहार की कालाबाजारी: गोदाम से उठाकर सीधे डेरी पर पहुंचाया

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र में आज हुए आँगनवाड़ी के पुष्टाहार के वित्तरण के बाद आज ही पुष्टाहार की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है| कालाबाजारी का आलम यह है कि नगर क्षेत्र में आज वितरण चंद् घंटों बाद ही कार्यकत्रियों  ने बोरियो को दूध डेरियों पर पहुंचा दिया। सूचना के बाबजूद भी अधिकारी मौके पर नही पहुँच पाए|

पंजीरी वित्तरण स्थल से ही मीडिया कर्मियों की नजर कार्यकार्तियो पर लगी थी जिसके बाद कांग्रेस नेता की पत्नी कार्यकार्ती रजनी यादव हाथीखाना के भखरामऊ के निवासी संतोष यादव की डेरी पर टैक्सी भरकर तकरीबन २३ बोरी पंजीरी लेकर पहुँच गयीं| सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला रफादफा कर दिया गया|

वहीँ दूसरी कार्यकर्ती मंजुलता पत्नी स्व राजवीर जो कि वाड नंबर १ के प्रीतम नगला में अपना आँगनवाड़ी केंद्र चलती है रिक्शे में नौ बोरिया लादकर नगला प्रीतम निवासी अमर नाथ की डेरी पर पंहुचा दी गयी मिडिया कर्मी कुछ देर बाद जब मंजुलता के यहाँ पहुंचे तो इस बात की सुचना अधिकारियो को दी गयी जिसपर काफी देर इंतिजार करने के बाद कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नासिर हुसैन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे| मंजुलता ने बताया कि घर पर रिक्शा न पहुँच पाने के कारण बोरियां यहाँ डेरी पर रखवा दी थी|

प्रश्न यह उठता है कि दोनों जगह पर जहाँ बोरिया पकड़ी गईं अधिकारियो को सूचना होने के बाबजूद भी कोई भी अधिकारी मौके पर झाकने तक नही आया| मामला इन दो स्थानों का नही है बल्कि पूरे जनपद का है जहाँ इन जैसे न जाने इतने लोग बच्चो के मुह से निवाला छीनकर दूध डेरी वालो को धड़ल्ले से बेच रहे है लेकिन अधिकारी बिलकुल मौन है जिससे अधिकारियो कि मिली भगत साफ-साफ दिखाई देती है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments