Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकुलदीप का टिकेट कटा- चार दावेदार मैदान में

कुलदीप का टिकेट कटा- चार दावेदार मैदान में

फर्रुखाबाद: आधी रात के बाद बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में हुई चुनावी की बैठक में अमृतपुर विधानसभा से पूर्व घोषित प्रत्याशी कुलदीप गंगवार का टिकेट कट गया| इस सीट पर जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मिश्र “नवीन”, कोकिला राजपूत, महावीर राजपूत सहित विधायक महेश चन्द्र त्रिवेदी का नाम दावेदारों के रूप में चल रहा है|

बसपा की टिकेट काटा कूटी अभियान में फर्रुखाबाद के कई टिकेट लड़खड़ाते दिख रहे थे जिसमे देर रात अमृतपुर का टिकेट कट गया| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी रिपोर्ट के मुताबिक इस सीट पर जातीय समीकरण कुलदीप गंगवार के पक्ष में नहीं था| हालाँकि अपुष्ट खबर तो ये भी मिली है की टिकेट बनाये रखने के लिए एक पूर्व पार्टी पदाधिकारी ने कुर्मी वोट बैंक के गलत आंकड़े पेश कर रखे थे जिसकी पोल खुल गयी| कन्नौज के पर्यटन विश्राम केंद्र में हुई पार्टी के उच्च पदाधिकारियो की बैठक के दौरान दो जिला स्तर के पदाधिकारी अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र में जातीय आंकड़ो को लेकर भिड गए थे जिसे बाद में समझौते से निपटा लिया गया|

इस सीट पर जातीय समीकरण आंकड़ो के मुताबिक क्रमश: लोधी, काछी, दलित, ब्राह्मण, ठाकुर और यादव जाति का बोल बाला है| भाजपा ने काछी जाति से पूर्व विधायक सुशील शाक्य को चुनाव मैदान में उतारा है| समाजवादी पार्टी ने भी अपने विधायक नरेन्द्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है| कांग्रेस की टिकेट अभी घोषित नहीं है वहीँ बसपा के कुलदीप की टिकेट काटने के बाद मैदाब खाली हो आगे है|
मजे की बात ये है कि मंचो से विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भौकने वाले नेता चुनाव में जातीय आंकड़ो के आधार पर प्रत्याशी उतारने पर मजबूर है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments