Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराहुल की जनसभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब

राहुल की जनसभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन ने काग्रेस को पार्टी महासचिव राहुल गाधी की जनसभाओं पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तलब करने के लिए और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है।

लखीमपुर खीरी के उप जिलाधिकारी आलोक वर्मा ने बताया कि काग्रेस को राहुल गाधी की जनसभाओं के लिए अनुमन्य मात्रा से ज्यादा प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करने तथा झडे बैनर लगाने के लिए सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग के आरोप में नोटिस जारी किया।

उन्होंने बताया कि काग्रेस प्रत्याशियों को जिले में राहुल की जनसभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब करते हुए नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि राहुल ने मंगलवार को लखीमपुर में जनसभा को संबोधित किया था। उधर, सीतापुर जिला प्रशासन ने भी काग्रेस को नोटिस जारी कर उनकी जनसभाओं पर हुए खर्च का विवरण मागा है।

सीतापुर के अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि राहुल की जनसभाएं चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोजित हुई थीं, इसलिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन कार्यक्रमों पर हुए खर्च का ब्यौरा देने के लिए काग्रेस के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है।

राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद गत 26 दिसंबर को सीतापुर के सिधौली, महोली और हरगाव में काग्रेस की जनसभाएं आयोजित की गई थीं, जिन्हें राहुल गाधी ने सम्बोधित किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन जनसभाओं के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई थी, लेकिन उनका आयोजन आचार संहिता लागू होने के बाद किया गया।

ऐसे में उन पर हुए खर्च का ब्यौरा मागा जाना लाजमी है। चौरसिया ने बताया कि अगर जनसभाओं पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश नहीं किया गया तो उसका भार जिले की सभी नौ सीटों पर खड़े काग्रेस उम्मीदवारों पर नामाकन दाखिल करते वक्त डाला जाएगा। जिले की नौ सीटों पर चुनाव के लिए नामाकन आगामी 12 से 19 जनवरी के बीच होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments