फर्रुखाबाद: लोकायुक्त से की गयी शिकायत के क्रम में विभाग की ओर से जवाब भेजने से पूर्व जांच को आये सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद, आईपी शर्मा बुधवार को दिन भर जांच के नाम पर आरोपी लिपिक को अपनी इनोवा कार में घुमाते रहे।
विदित है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक संजय पालीवाल के विरुद्ध एक अन्य विभागीय लिपिक सुरेंद्र नाथ अवस्थी की ओर से लोकायुक्त में शिकायत की गयी है। नियमानुसार शिकायत के क्रम में लोकायुक्त जांच से पूर्व विभाग से भी पक्ष पूंछता है। लोकायुक्त को जवाब भेजने से पूर्व यहां जांच करने पहुंचे सचिव बेसिक शिक्षा, इलाहाबाद, आईपी शर्मा बुधवार को जांच के नाम पर आरोपी लिपिक संजय पालीवाल को अपनी इनोवा कार में लिये घूमते रहे। मजे की बात है कि इस संबंध में सचिव श्री शर्मा ने शिकायतकर्ता लिपिक सुरेंद्र नाथ अवस्थी को भी सुनने की जरूरत नहीं समझी। श्री अवस्थी को सचिव के आगमन की सूचना तो दी गयी थी, परंतु श्री शर्मा दिनभर बीएसए कार्यालय गये ही नहीं। श्री अवस्थी ने बताया कि वह श्री शर्मा का इंतजार करते रहे।
इस संबंध में श्री शर्मा के मोबाइल नंबर 9453004024 पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके साथ चल रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर ने भी सरकारी सीयूजी नंबर 9453004159 नहीं उठाया।