Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedराष्ट्रपति की अनुमति के बाद लोकपाल के आज ही राज्यसभा पहुंचने का...

राष्ट्रपति की अनुमति के बाद लोकपाल के आज ही राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ

लोकपाल बिल को थोड़ी देर में राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आज बिल पर चर्चा होने की संभावना है। कल इस पर वोटिंग होसकती है। राष्ट्रपति ने इसकी इजाजत दे दी है। इससे पहले बिल पेश करने को लेकर सरकार के केंद्रीय मंत्रियों में मतभेद थे। बहस के लिए 8 घंटे का समय फिक्स किया गया है।

गौरतलब है कि आज राज्यसभा में वोटिंग को देखते हुए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों को वोटिंग के दौरान सदन में उपस्थित रहने को कहा है। उन्होंने लोकसभा से गायब रहे सांसदों के नामों की लिस्ट मांगी है। मालूम हो कि आज सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि बीजेपी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने जो वादा किया था वो नहीं निभाया।

दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया है कि राज्यसभा में वोटिंग को लेकर पार्टी ने अभी कोई राय नहीं बना पाई है। राज्यसभा में कांग्रेस के 71 सांसद हैं यानि राज्यसभा में भी बिल पास कराने में सरकार को खासी मशक्कत करनी होगी।

पीएमओ राज्यमंत्री नारायण सामी ने कहा कि राज्यसभा में हमारे 71 सदस्य हैं। हम कोशिश कर रहे हैं। लोकपाल बिल के अलावा लोकसभा ने ब्हिसिल ब्लोअर बिल भी ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को सुरक्षा देने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments