Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपांच साल चोरी की, चुनाव आए तो मंत्री हटाएः राहुल

पांच साल चोरी की, चुनाव आए तो मंत्री हटाएः राहुल

विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने यूपी की मायावती सरकार पर हमला और तेज कर दिया है। अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए राहुल ने सीधा आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने पांच साल चोरी की और चुनाव सामने हैं तो मंत्रियों को हटाया जा रहा है। 28 दिसंबर को राहुल अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के चुनावी क्षेत्र पीलीभीत में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान का तीसरा चरण शुरू करते हुए राहुल यूपी की माया सरकार पर जमकर गरजे। भ्रष्टाचार को लेकर वो पहले भी हमला करते रहे हैं, लेकिन सीतापुर के हरगांव में उनके तेवर पहले के मुकाबले काफी तीखे थे। उन्होंने कहा कि यूपी का हाल देखो क्या कर दिया है। मजाक बना कर रख दिया है यहां पर। मायावती ने अपने चार मंत्रियों को हटा दिया। कितने महीने बचे हैं चुनाव में…बस एक महीना। उन्होंने पांच साल तक चोरी की है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी फंसे हैं…कितना पैसा खाया है उन्होंने?

राहुल के ये तेवर बताते हैं कि कांग्रेस इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है। सवाल 22 साल से वनवास झेल रही कांग्रेस के लिए सूबे की सत्ता में वापसी का ही नहीं है, राहुल का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है। चुनाव में अब एक महीने का वक्त ही बचा है। जाहिर है, राहुल अपनी ओर से पूरी मेहनत कर रहे हैं।
वे पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और सोमवार से पांच दिनों का मध्य उत्तर प्रदेश का दौरा भी शुरू हो गया है। सोमवार को उन्होंने सीतापुर जिले में सिधौली, महोली और हरगांव में जनसभा संबोधित की। हालांकि उनके भाषण की स्क्रिप्ट आमतौर पर वही रहती है, लेकिन भीड़ देखकर कांग्रेसी उत्साह में हैं। दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर राहुल का खास जोर रहता है और उसका असर भी नजर आ रहा है।

तीसरे चरण में राहुल मंगलवार को लखीमपुर खीरी में जनसभाएं करेंगे। उसके बाद 28 तारीख को पीलीभीत का कार्यक्रम है जहां उनके चचेरे भाई वरुण गांधी, सांसद हैं। लोगों की नजर इस बात पर है कि राहुल अपने बीजेपी से सांसद भाई यानी वरुण के लिए क्या कहते हैं जो अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। पीलीभीत के बाद शाहजहांपुर और बरेली जाने का भी कार्यक्रम है। राहुल का ये जनंसपर्क अभियान 30 दिसंबर तक चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments