Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचुनाव आयोग ने तत्काल होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए

चुनाव आयोग ने तत्काल होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए

सरकारी और राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स को लेकर आयोग सख्त हो गया है। प्रदेश में राजनीतिक दलों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर लगवाई गई होर्डिंग्स, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए गए हैं। जहां होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री लगी है, उनकी वीडियोग्राफी कराने के भी आदेश दिए गए हैं। उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड को भी सक्रिय कर दिया गया है। राजनीतिक दलों के आयोजनों पर भी नजर रखी जा रही है।

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद चुनाव आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनावी मशीनरी को आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा, आयोग के निर्देशानुसार सियासी दलों और प्रत्याशियों के खर्चों की निगरानी शुरू कर दी जाए। स्थानीय स्तर पर तत्काल फ्लाइंग स्क्वाडय का गठन करके सक्रियता बढ़ाई जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि चुनाव खर्च की निगरानी और आचार संहिता का अनुपालन कराने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्री सिन्हा ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के खर्चों तथा प्रचार-प्रसार की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बिना भवन स्वामी की अनुमति के किसी के घर पर झंडा न लगाया जाए और न ही दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए जाएं या वाल पेंटिंग कराई जाए। धन-बल के सहारे वोटरों को प्रभावित करने वालों पर नजर रखी जाए और ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments