सीबीआई टीम के सामने अंटू कल देंगे हाजिरी

Uncategorized
पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और अनंत मिश्र उर्फ अंटू से दिल्ली में मंगल व बुधवार को पूछताछ होगी। इनसे सीएमओ मर्डर केस के साथ ही एनआरएचएम के हजारों करोड़ के बजट में हुई धांधली के सिलसिले में पूछताछ होनी है। इसके लिए दोनों नेताओं को सीबीआई पहले ही नोटिस दे चुकी है। उत्तर प्रदेश के इस घोटाले व अन्य मामलों की जांच कर रही टीम भी इसी संदर्भ में सोमवार को दिल्ली रवाना हो गई।
सीबीआई की विशेष अपराध शाखा के एसपी एसके खरे और उनकी टीम के सदस्यों को हालांकि रविवार को ही दिल्ली जाना था पर जांच संबंधी सभी दस्तावेज तैयार न हो पाने की वजह से टीम सोमवार को दिल्ली गई। इसे लेकर रविवार को भी सीबीआई के अधिकारियों की बैठक का सिलसिला जारी रहा।
इसमें यह भी तय हुआ कि बाबू सिंह कुशवाहा और अंटू मिश्रा से किन बिंदुओं पर पूछताछ होनी है। उनसे ऐसे कौन से सवाल किए जाने हैं, जिससे यह पता चल सके कि वे सही जवाब दे रहे हैं अथवा गलत। किन सवालों से उनसे घोटाले के संबंध में जानकारी हासिल हो सकेगी।
दोनों नेताओं से जिन मुद्दों पर सवाल किए जाने हैं और उन पर जो आरोप लगाए जाने हैें उनसे संबंधित दस्तावेज सीबीआई अपने साथ ले जा रही है।

इसके अलावा अभी तक की पड़ताल में सीबीआई के हाथ लगे ऐसे साक्ष्य, जिनके आधार पर दोनों मंत्रियों को आरोप के घेरे में लाया गया है, भी साथ ले जाए गए हैं। सीबीआई इसी लाइन पर पिछले दिनों दो आईएएस अधिकारियों प्रदीप शुक्ला और पीके सारंगी से भी पूछताछ कर चुकी है।