Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजैतून का तेल चेहरे की झुर्रियों के लिये रामबाण

जैतून का तेल चेहरे की झुर्रियों के लिये रामबाण

अगर आप अपने खूबसूरत चेहरे पर उम्र के साथ उभर रही झुर्रियों से परेशान हैं तो अब आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है। जापान के स्वासस्य्से विज्ञानियों का मानना है कि जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल) के अंदर मौजूद फ्लेवसेनॉयड्स स्क्वेलीन और पोरीफेनोल्सम एंटीऑक्सीरडेंट्स हैं, जो फ्री रैडिकल्सू से सेल्सड को डैमेज होने से बचाते हैं।

अगर इसे भोजन में इस्तेमाल किया जाए तो इससे ब्लीडप्रेशर को नियंत्रित रखा जा सकता है। इसका इस्तेजमाल उबटन, फेसमास्क‍ आदि के रुप में भी किया जाए यह त्वैचा को झुर्रियों से बचाता है। ऑलिव ऑयल को नींबू रस में मिला कर हफ्ते में तीन बार चेहरे की मालिश करें, इससे न सिर्फ झुर्रियां भागेगीं बल्कि चेहरे की रंगत में भी निखार आएगा। साथ ही बालों में लगाने से इनकी अच्छीय कंडीशनिंग भी हो जाती है। उलझे बालों की समस्या भी सुलझेगी।

ऑलिव ऑयल अपने हाथों में लें और उन्हेंे रुखे और बेजान बालों पर लगाएं, इससे आपके बाल सिल्कीय हो जाएंगे और अगर आपको डैंड्रफ की समस्याे है तो वह भी कम हो जाएगी। चेहरे को सादे पानी से अच्छीज तरह से धो लें। अब ऑलिव ऑयल से मसाज करें। इसके बाद आधा चम्म च चीनी लेकर चेहरे पर रगड़े। अंत में गुनगुने पानी में एक मुलायम कपड़ा भिगोकर चेहरे को भिगो कर चेहरे को पोंछ लें। कुछ दिनों तक ऐसा कर के आप महसूस करेगीं कि आपका चेहरा निखर उठा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments