अन्‍ना के अनशन पर आतंकी हमले के मद्देनजर हेलीकॉप्टर तैयार रहेगा

Uncategorized

मुंबई में लोकपाल बिल को लेकर अन्‍ना हजारे के अनशन पर आतंक का साया मंडरा रहा है। इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) ने अनशन के दौरान अंतकी हमले की आशंका जताई है। इस आशंका के मद्देनजर सुरक्षा  व्यवस्‍था को कड़ा कर दिया गया है।

आईबी ने मुंबई पुलिस और एटीएस को चिठ्ठी लिख कर यह आगाह किया है कि रालेगण से लेकर मुंबई तक सुरक्षा व्‍यवस्‍था को चौकस कर दिया जाये। आईबी ने यह भी संदेह जाहिर किया है कि अन्‍ना का काफिला भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता है। गृहमंत्रालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और एमएमआरडीए मैदान की सुरक्षा की जांच-परख करने का आदेश दिया है।

विदित है कि 27 दिसंबर मंगलवार से अन्‍ना हजारे मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में तीन दिवसीय अनशन करने जा रहे हैं। तीन दिन का यह अनशन 30 दिसंबर को समाप्‍त होगा। उसके बाद अन्‍ना जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन के लिये ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो अबतक 75 हजार लोगों ने अपना नाम रजिस्‍ट्रेशन कराया है जो अन्‍ना के साथ जेल जाने को तैयार है। सुरक्षा की बात करें तो तीन दिन के इस अनशन के दौरान पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। अनशन स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ ही साथ कमांडो, कोस्टगार्ड भी तैनात होंगे। किसी भी सूरत से निपटने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेगा।