फर्रुखाबाद। महानिदेशक परिवार कल्याण राम जी लाल ने आज लोहिया अस्पताल का निरीक्षण कर सी एम एस व डाक्टरों के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सीएमएस व डाक्टर मिलकर लोहिया अस्पताल के मरीजों को लूट रहे हैं।
राम जी लाल के अचानक दौरे से लोहिया अस्पताल में हड़कंप मच गया। डी जी कार से उतरने के बाद सीधे सीएमएस के कमरे में आ धमके व सीएमएस डा0 ए के पाण्डेय को बुलाया लेकिन सीएमएस लोहिया अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। जिस पर उन्होंने उपस्थित रजिस्टर मंगाकर चेक किया तो सीएमएस बगैर छुट्टी लिए 22 दिसम्बर से आज तक गायब हैं। डी जी ने डाक्टरों की उपस्थिति चेक की तो आश्चर्यचकित रह गये।
लोहिया अस्पताल में 11 डाक्टरों की नियुक्ति है जिसमें से 8 डाक्टर अनुपस्थित मिले। जिसका उन्होंने कहा कि सीएमएस सहित वेतन रोकने के आदेश कर दिये।
बजट होने के बावजूद सीएमओ नहीं दे रहे जनरेटर के तेल को पैसे
फर्रुखाबादः जनरेटर के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि लोहिया अस्पताल में 62 केवी का जनरेटर लगा है। जो 31 अक्टूबर से नहीं चला। जिस पर डी जी ने एक्सरे विभाग के डाक्टर नरेन्द्र बाबू कटियार जोकि सी एम एस की अनुपस्थिति में कार्यभार देख रहे हैं को बुलाया व उनसे जानकारी लेने से पता चला कि एक वर्ष में उनके पास 9394 मरीज आये जिसमें से 15507 मरीजों का एक्सरे किया गया। जबकि बिजली का बिल मासिक साढ़े तीन लाख रुपये आता है। जनरेटर न चलने के बारे में पूछे जाने पर डा0 नरेन्द्र बाबू ने बताया कि मेरे पास जनरेटर चलाने के लिए बजट नहीं है। जिस पर उन्होंने सीएमओ डा0 कमलेश कुमार को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि तत्काल जो पैसा आपको मिला है उसे लोहिया अस्पताल को उपलब्ध करायें। एक्सरे प्रभारी डा0 नरेन्द्र बाबू कटियार से कड़े शब्दों में कहा कि बाहर से एक्सरे व अल्ट्रासाउंड नहीं करायें। यदि इसकी शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इमरजेंसी के बाहर भर्ती शुल्क बोर्ड पर भर्ती फीस २५ रूपये लिखी देख कर कहा कि भर्ती शुल्क २५ रुपये ना होकर ३५ रुपये है|
इमरजेंसी बार्ड में आक्सीजन मशीन बंद मिलने पर जतायी नाराजगी
फर्रुखाबादः डी जी राम जी लाल सबसे पहले इमरजेंसी बार्ड में गये, जहां उन्होंने आक्सीजन मशीन बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की। महिला सी एम एस डा0 सुमन सिंह ने बताया कि उनके यहां 7 डाक्टर हैं। जांच पड़ताल करने के बाद डी जी ने हैपेटाइटिस बी के टीके के बारे में महिला सीएमएस से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि हैपेटाइटिस बी काफी दिनों से नहीं लगाया जा रहा है। जिस पर उन्होंने सीएमओ कमलेश कुमार से तत्काल टीके उपलब्ध कराने की बात कही।
ब्लड बैंक में ए बी निगेटिव ब्लड उपलब्ध न होने की बजह से डा0 अरविंद को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लोहिया अस्पताल में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपने-अपने नियम बनाकर काम कर रहे हैं। सफाई का निरीक्षण किया व सीएमओ से सफाई के लिए पैसा तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही।
डी जी ने प्रभारी लोहिया अस्पताल डा0 नरेन्द्र बाबू से कहा कि आपका सी एम एस छुट्टी पर, बाबू छुट्टी पर, डाक्टर छुट्टी पर तो फिर अस्पताल कौन चला रहा है? जिस पर डा0 नरेन्द्र बाबू कोई जबाव नहीं दे सके। डा0 नरेन्द्र बाबू से कुल डाक्टरों की संख्या पूछे जाने पर वह नहीं बता सके। जिस पर डी जी ने सीएमएस को फोन पर जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि आप लोग जनता को लूट रहे हैं व सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।
उन्होंने महिला बार्डों का निरीक्षण कर प्रसूताओं के हाल चाल लिये व डाक्टरों को बाहर से दवाई न लिखने के निर्देश दिये।