Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedक्रिस्मस के मेले में सेंटा की टोपी रही बच्चों के आकर्षण का...

क्रिस्मस के मेले में सेंटा की टोपी रही बच्चों के आकर्षण का केंद्र

फर्रुखाबाद: आज शहर के बढपुर चर्च के पीछे स्थित ग्राउंड में क्रिसमस पे लोगो की भारी भीड़ उमड़ी जहाँ लोंगो ने ईसा मसी के जन्मदिन की लोंगो ने खुशियाँ मनाई|

चर्चो में दोपहर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया| बच्चे तरह-तरह के पोशाक पहनकर जिजस क्राईस के जन्मदिन की खुशियाँ मानाने पहुंचे| प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दुसरे के गले मिलकर बड़े दिन की बधाई दी व एक दुसरे को उपहार दिए| प्रार्थना सभा के बाद चर्च के ग्राउंड में मेले का आयोजन भी किया गया जिसका बच्चो ने जमकर खरीदारी कर लुफ्त उठाया| मेले में सेंटा की टोपी बच्चों के खास आकर्षण का केंद्र थी|

इस दौरान बच्चो की खेल कूद का भी आयोजन किया गया जिसमे मोटरसाइकल सिलो रेस में अभिषेक प्रथम, अमन सेकेंड व स्टीफन तृतीये स्थान पर रहे व मियोजिकल चेयर गल्स में नर्माता प्रथम, आशा सेकेंड व आराधना तृतीये स्थान पर रहे| वही लोगो को सबसे लुभाने वाला खेल घड़ा फोड़ प्रतियोगिता ने लोंगो का वहां जमावड़ा लगा दिया था जिसमे प्रवीन लाल ने सबको पिछाडकर बजी मार ली|

इन सभी कार्यक्रम का आयोजन स्व एडवर्ड बी लाल की स्मृति में उनके ही परिवार वालो के द्वारा किया गया| इसकी ओपनिंग पूर्व क्रिशयन इंटर कालेज के प्रिंसिपल श्री राम प्रसाद के द्वारा हुई|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments