Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधनगर सम्मेलन में विधायक, सांसदों की थू-थू

धनगर सम्मेलन में विधायक, सांसदों की थू-थू

फर्रुखाबादः राष्ट्रीय लेवर पार्टी का सम्मेलन क्रिश्चियन फील्ड में हुआ। जिसकी अध्यक्षता लेवर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह पाल ने की।
पाल व बघेल समाज की तरफ से आयोजित धनगर सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह पाल बसपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बसपा से अधिक भ्रष्ट सरकार कोई नहीं। कांग्रेस व सपा को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि हमें आरक्षण नहीं वल्कि हक चाहिए। जो हम लेकर रहेंगे। उन्होंने सांसदों व विधायकों पर आरोप लगाया कि अब तक किस सांसद व विधायक ने समाज के लिए क्या किया, यह अब बताने की जरूरत नहीं। वोट लेने के बाद सिर्फ समाज को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ही दी है। देवी अहिल्यावाई होल्कर स्वामी नायरकर पेरिया के आदर्शों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमें अहिल्याबाई व पेरिया की तरह देश की, समाज की सेवा करनी है। लाल जी राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा ने कहा कि हमारे समाज की उपेक्षा अब तक अन्य पार्टियां करती आयीं हैं। लेकिन अब समाज जाग गया है। हम अपना हक लेकर रहेंगे। अभी माहौल शांत है लेकिन जल्द ही तूफान आने वाला है। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि राष्ट्रीय परिवर्तन पार्टी सभी विधानसभा सीटों से अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस दौरान ठाकुर उदय शंकर सिंह, धर्मपाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अति पिछड़ा महा पंचायत, शरद पवार अध्यक्ष नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी, चतर सिंह कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष वंचित जमात पार्टी, लक्ष्मी नारायण जोशी, राकेश धनगर प्रदेश मंत्री राष्ट्रवादी लेवर पार्टी के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments