Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedचुनावी तैयारी: डीएम ने बैठक में अधिकारियों को सौपीं जिम्मेदारियां

चुनावी तैयारी: डीएम ने बैठक में अधिकारियों को सौपीं जिम्मेदारियां

फर्रुखाबादः आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के लिए दो दर्जन अधिकारियों को चुनाव सम्बंधी जिम्मेदारियां आवंटित कर दी गयी हैं।

जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे की ओर से जारी आदेश के अनुसार मतदान एवं मतगणनाकर्मियों की तैनाती के लिए मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रकांत पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी कार्मिक बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर को लगाया गया है।

मतदान एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी मुख्य विकास अधिकारी सीके पाण्डेय को सौंपी गयी है। इस कार्य में अधिशासी अभियंता नलकूप बी के आर्या, बीएसए कौशल किशोर व जिला विकास अधिकारी ए के सिंह चन्द्रौल उनकी सहायता करेंगे। मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र बार उपजिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। मतगणना कर्मियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी को दी गयी है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी यादराम उनका इस कार्य में सहयोग करेंगे। यातायात व्यवस्था का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया है। इस कार्य में ए आर टी ओ सियाराम वर्मा, डीएसओ आर एन चतुर्वेदी व ए आर कोआपरेटिव विनोद कुमार पटेल उनका सहयोग करेंगे।

सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर को दी गयी है। परियोजना निदेशक रामकृतराम व ए आर कोआपरेटिव बी के पटेल उनका सहयोग करेंगे। टेन्ट फर्नीचर की व्यवस्था भी एडीएम के सुपुर्द की गयी है। इसमें अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी आर के तिवारी व अधिशासी अभियंता विद्युत एन के मिश्रा उनके साथ रहेंगे। लेखन सामग्री की व्यवस्था की जिम्मेदारी उपनिदेशक कृषि प्रसार जसपाल को दी गयी है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी वी डी द्विवेदी व आलू एवं शाक भाजी अधिकारी मूलचन्द्र भारती उनका सहयोग करेंगे। मतपत्रों की छपाई व मानचित्रों की तैयारी बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर के जिम्मे रहेगी। इसमें सहायक अभियंता जल निगम रमेश कुमार व चकबंदी अधिकारी राजीव फौजदार उनके साथ रहेंगे।

निर्वाचन व्यय लेखा के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीनिवास शुक्ला को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके इस कार्य में समस्त सहायक रिटर्निंग आफीसर, सभी पुलिस क्षे़त्राधिकारियों के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा, डीआरडीए व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों के लेखाधिकारी एवं जिला पंचायत के वित्तीय परामर्शदाता उजैर अहमद उनका सहयोग करेंगे। यात्रा भत्ता एवं स्वल्पाहार हेतु मतदान कर्मियों को अग्रिम धनराशि के वितरण की जिम्मेदारी भी वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीनिवास शुक्ला की होगी।

पोलिंग पार्टियों के लिए रूट चार्ट तैयार करने के लिए परियोजना निदेशक रामकृत राम को जिम्मेदारी दी गयी है। मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) के उपयोग के विषय में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने, पोलिंग पार्टियों को आवंटित करने व मतदान के उपरांत उनको वापस प्राप्त कर अनुरक्षित करने की जिम्मेदारी जिला विकास अधिकारी ए के सिंह चन्द्रौल को दी गयी है। पोस्टर, बैलेट पेपर की छपाई व वितरण का जिम्मा प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव का रहेगा।

मतदाता सूचियों की कार्य प्रतियों की तैयारी के लिए विधानसभा बार उपजिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। आदर्श आचार संहिता के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस कार्य में विधानसभा बार उपजिलाधिकारी उनका सहयोग करेंगे। वीडीओग्राफी का जिम्मा उपायुक्त वाणिज्यकर अशोक कुमार का रहेगा। इस कार्य में श्रम आयुक्त व बीएसए उनका सहयोग करेंगे।

विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले प्रेक्षकों की व्यवस्था का प्रभार जिला आवकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला को दिया गया है।  चुनाव के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं सूचनाओं का आयोग को प्रेषण का जिम्मा जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डी के अग्रवाल का रहेगा। इस कार्य में पशु चिकित्साधिकारी एच सी गुप्ता उनका सहयोग करेंगे। चुनाव के दौरान केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सूचनाओं के अंकन व सम्बंधित को अग्रसारित करने की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्रा की होगी।

चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सी के पाण्डेय को जिम्मेदारी दी गयी है। इस कार्य में परियोजना निदेशक डी आर डी ए रामकृत राम उनका सहयोग करेंगे। चुनाव के लिए माइक्रो आब्जर्बरों की नियुक्ति प्रशिक्षण आदि का कार्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र एच डी राम के जिम्मे रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments