Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedआलू व्यापारी के घर से चोरों ने नगदी व जेबर उड़ाये

आलू व्यापारी के घर से चोरों ने नगदी व जेबर उड़ाये

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला चिलपुरा निवासी आलू व्यापारी राजू चौहान पुत्र सिद्धार्थ सिंह के घर में घुसकर चोरों ने हजारों की नगदी व जेबरात चोरी कर लिये।
राजू चौहान ने बताया कि वह आलू का व्यापार करता है। जिसके चलते अक्सर सुबह आलू मण्डी में आलू लेने के लिए चला जाता है।  आज सुबह वह आलू लेने के लिए चला गया। घर पर उसकी पत्नी गंगादेवी व एक वर्षीय बच्चा था। सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी पानी भरने के लिए घर से बाहर चली गयी। इतने में मौका देखकर चोरों ने घर में घुसकर अंदर रखा ब्रिफकेश उठा ले गये। ब्रिफकेश में रखे 60 हजार रुपये, सोने की चेन व अन्य जेबर चोरों ने उड़ा दिये व ब्रिफकेश को राजू के पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। पत्नी जब पानी लेकर वापस आयी तो उसे घर का सामान इधर उधर पड़ा नजर आया। जिस पर उसे चोरी का शक हुआ। खोजवीन करने पर पता चला कि उसके घर के कमरे में रखा ब्रिफकेश गायब था। घटना की सूचना उसने अपने पति राजू को दी। खबर लिखे जाने तक राजू पुलिस से शिकायत करने की तैयारी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments