Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकिसान यूनियन कानून मंत्री के घर जलाएगा आलू की होली

किसान यूनियन कानून मंत्री के घर जलाएगा आलू की होली

कायमगंज (फर्रुखाबाद): आलू की दुर्दशा और कटरी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से खफा किसान यूनियन 5 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास के बाहर आलू की होली जलाएगी। वहीं शमसाबाद बिजली घर की 6 माह से फुंकी ओसीबी की मरम्मत न होने से नाराज भाकियू ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र मरम्मत कराए जाने की मांग उठाई है।

भाकियू महासचिव लक्ष्मी शंकर जोशी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता एसडीएम से मिले। उन्होंने एसडीएम डा महेन्द्र कुमार मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा कि केन्द्र सरकार में यहां के कानून मंत्री होने के बावजूद आलू की बुरी दशा है। आलू किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है। इसके बावजूद केन्द्रीय मंत्री आलू किसानों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है। कटरी क्षेत्र के किसान समस्याओं से पूरी तरह ग्रस्त है। तमाम शिकायतों के बावजूद उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है।

इसी के चलते आगामी 5 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री के आवास के बाहर आलू की होली जलाई जाएगी। एसडीएम से मिलने वालों में श्याम सिंह, देवेन्द्र कुमार, अशोक कुमार शाक्य, जवाहर लाल वर्मा, गजराज सिंह, चन्दर सिंह, जोगराज, राजेश, मनोज कुमार, मुन्नालाल तथा जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू अराजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम से मिले। उन्होंने कहा कि शमसाबाद बिजली घर की 6 माह से ओसीबी खराब हैं जिस कारण पूरे कस्बे की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अलेपुर का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह से खराब पड़ा है। कोई विद्युत अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। यदि 29 दिसम्बर तक ओसीबी व ट्रांसफार्मर न बदला गया तो बिजली घर का घेराव कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि ढाई घाट मेला शुरू होने जा रहा है। जो एक माह तक चलता है। अभी तक कल्पवासियो के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ज्ञापन देने वालों में संजय गंगवार, नन्हे सिंह, आदिल खां, माखन सिंह, राम सनेही, रिंकू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments