Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorized11 दिवसीय अंर्तजनपदीय एनसीसी प्रशिक्षण शुरू

11 दिवसीय अंर्तजनपदीय एनसीसी प्रशिक्षण शुरू

फर्रुखाबाद: शकुंतला देवी इण्टर कालेज में शनिवार से 11 दिवसीय अंर्तजनदपदीय एनसीसी शिविर शुरू हो गया है। शिविर में आधा दर्जन से अधिक जनपदों के कैडेट्सों ने आना शुरू कर दिया है। कैंप कमांडर लेंफ्टीनेंट बीएस वेनीवाल सहित अन्य सैन्य अधिकारियों ने यहां डेरा जमा दिया है।

शकुंतला देवी इण्टर कालेज में शुरू होने जा रहे सीएटीसी 44 एनसीसी शिविर में 33 यूपी अलीगढ़, मथुरा, कन्नौज, इटावा, फतेहगढ़ सहित आधा दर्जन से अधिक जनपदों के कैडेट्स भाग लेंगे। कैंप में तकरीबन 600 कैडेट्स के भाग लेने की संभावना जताई गई है। जिसमें 4 यूपी गर्ल्स बटालियन भी भाग ले रही है।

कैंप में टैंट पिचिंग, एसएलआर, लाइट मशीन गन के अलावा गाड आफ आनर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहां शुरू हो रहे 11 दिवसीय अंर्तजनपदीय एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कैंप कमांडर, लेफ्टीनेंट कर्नल बीएस बेनीवाल, सूबेदार मेजर हरिपाल सिंह, वीके दलबी, नायब सूबेदार सीसी कन्नन, बीएचएम, कंचन कुमार, हवलदार सचिन, शुर्करनव, सीमा सच्ची व रीतू चावला सहित कई अधिकारियों ने डेरा जमा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments