Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedधूमधाम से निकली ईशु की शोभायात्रा, सेन्टा ने बांटे उपहार

धूमधाम से निकली ईशु की शोभायात्रा, सेन्टा ने बांटे उपहार

फर्रुखाबाद: पच्चीस दिसम्बर को लेकर शहर मे धूमघाम से शोभायात्रा निकली गयी जिसमे सैकडो की सख्या मे ईसु के भक्तो ने फतेहगढ से लाल गेट तक शोभायात्रा मे भाग लिया।

ईसाई समाज के लिये २५ दिसम्बर का दिन बहुत अधिक महत्त्व रखता है क्योकि इस दिन पुरी दुनिया मे ईसु का जन्म दिन बडे जोरशोर से मनाते है। जिसको लेकर आज पुरे शहर के सभी प्रार्थना स्थलो को सजा दिया गया था| तकरीबन ५ बजे बड़े-बड़े रथो पर सवार होकर सफेदपरी व अन्य तरह तरह के रूपो मे सजी छाकी देखकर सभी लोग प्रभावित हुये। सेन्टा ने बच्चो को उपहार बांटे तो बच्चे खुशी से फूले नही समाये।

इस दौरान लूका के द्वारा कहे गये शब्दो को याद कर बच्चे बोल रहे थे कि देखो मै आज तुम्हे बडे आनन्द का समाचार सुनाता हूँ जो सब लोगो के लिये होगा कि आज दाउद के नगर मे तुम्हारे लिये एक उद्धार करने वाला जन्मा है और यही मसीह प्रभू है। लूका के यह शब्द सुनकर सभी मे खुशी कि लहर दौड गयी।

लोग बडे प्यार से गा रहे थे मेरा प्रभू जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा ।इस दौरान ईसु के आचरण को लोगो ने याद किया । कल बडे दिन के रूप मे प्रेम तथा सदाचार को अपनाने का लोगो ने संक्लप लिया। कल सुबह ११ बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments