Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआचार संहित लागू, पूरा फरवरी विधान-सभा चुनाव के हवाले

आचार संहित लागू, पूरा फरवरी विधान-सभा चुनाव के हवाले


****जनपद में 19 को मतदान****

फर्रुखाबाद: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है।  मणिपुर में 28 जनवरी को, उत्तराखंड व पंजाब में 30 जनवरी को व गोवा में 3 मार्च को मतदान होगा। फरवरी का महीना उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिये आरक्षित किया गया है। प्रदेश में 4, 8, 11, 15, 19, 23 व  28 फरवरी को कुल सात चरणों में मतदान किया जायेगा। मतगणना सभी जगह एक साथ 4 मार्च को होगी। जनपद फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई सहित कई जनपदों के कुल 56 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये मतदान 19 फरवरी दिन रविवार को होगा।

शनिवार सायं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा व पंजाव सहित कुल पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। मणिपुर में चुनाव की शुरुआत 28 जनवरी से होगी। उसके बाद 30 जनवरी को उत्तराखंड व पंजाब में मतदान होगा। पूरा फरवरी माह केवल उत्तर प्रदेश के सात चरणों के चुनाव के लिये आरक्षित रखा गया है। सबसे अंत में 3 मार्च को गोवा में मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश के लिये चुनाव सात चरणों मे कराया जायेगा। इसके लिये 4, 8, 11, 15, 19, 23 व  28 फरवरी की तारीखे तय की गयी हैं। 4 फरवरी को प्रेदेश की 60 सीटों पर , 8 फरवरी को 55 सीटों पर, 11 फरवरी को 59 सीटों पर, 15 फरवरी को 56 सीटों पर, 19 फरवरी को 56 सीटों पर, 23 फरवरी को 49 सीटों पर व 28 फरवरी को अंतिम चरण में 68 सीटों पर चुनाव कराया जायेगा।

लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फर्रुखाबद, कन्नौज, बांदा, फतेहपुर व प्रतापगढ़ जनपदों की कुल 56 विधान सभा क्षेत्रों के लिये नामांकन 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा। अगले दिन दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। वैध पाये गये नामांकनों में से नाम वापसी की अनुमति 4 फरवरी तक रहेगी। मतदान 19 फरवरी को होगा व मतगणना चार मार्च को होगी।

 

जारी है……….पेज रिफ्रेश करते रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments