Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रक ने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी, घंटो जाम...

ट्रक ने गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी, घंटो जाम रहा दिल्ली हाइवे

कायमगंज(फर्रुखाबाद) : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्राली मुख्य मार्ग पर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मुख्य मार्ग पर ट्राली पलट जाने से जाम लग गया। देर शाम मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ट्रक को दूसरे चालक के जरिए कोतवाली ला रही थी कि तभी चालक ने ट्रांसपोर्ट चौराहा के ट्रैफिक पोस्ट में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैफिक पोस्ट पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गंगलऊ निवासी अवनीश कुमार ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर कायमगंज चीनी मिल ला रहा था। कायमगंज बाईपास मार्ग स्थित जनता कोल्ड स्टोरेज के निकट पीछे से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 38जे 9039 ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय ट्रक गन्ने से लदी ट्राली से जा टकराया। जिससे ट्राली मुख्य मार्ग पर पलट गई। इसके बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक ट्रैक्टर से जा टकराया। जिससे ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर चिलांका की ओर भाग गया। मुख्य मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दिल्ली फर्रूखाबाद हाईवे जाम हो गया। जिससे मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बावजूद पुलिस शाम तक मौके पर नहीं पहुंची। देर रात तक ट्रैक्टर ट्राली मुख्य मार्ग पर पलटी रहने के कारण यातायात बाधित रहा। अपरान्ह करीब3 बजे घटी घटना के साढ़े चार घंटे बाद पहुंची कोतवाली पुलिस दूसरे ड्राइवर से ट्रक को लेकर थाने ला रही थी कि तभी अनियंत्रित हुआ ट्रक ट्रांसपोर्ट चौराहे पर बने ट्रैफिक पोस्ट से जा टकराया। जिससे वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस दौरान मुख्य मार्ग जाम हो गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments