Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedउपनिदेशक की मौजूदगी में औने पौने में नीलाम कर दी गयी मंडी...

उपनिदेशक की मौजूदगी में औने पौने में नीलाम कर दी गयी मंडी समिति की दुकानें

 

कायमगंज (फर्रुखाबाद): मंडी समिति की चार दुकानों की उपनिदेशक की मौजूदगी में हुई नीलामी में से दो दुकानों को औने पौने दामों में नीलाम कर दिया गया। जिसको लेकर मंडी समिति के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इस नीलामी का अनुमोदन जिलाधिकारी को करना है।

 विदित है कि मंडी समिति की चार दुकानें लंबे समय से खाली पड़ी हुई थी। बुधवार को डी समिति की उपनिदेशक (प्रशासन) मंजू मिश्रा, उप निदेशक हाकिम सिंह यादव व मंडी समिति के सभापति उपजिलाधिकारी डा महेन्द्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में चारो दुकानों की नीलामी हुई। गल्ला खंड में खाली पड़ी 2 दुकानों को लेने के लिए अमर इंटरप्राइजेज, गोविंद इंडस्ट्रीज, सांई ट्रेडर्स, सरदार ट्रेडर्स, कुंवर बहादुर, श्यामबिहारी एंड कंपनी तथा रस्तोगी इंडिगोज सहित आधा दर्जन व्यापारियों ने आवेदन किया था। वहीं सब्जी खंड की 2 दुकानों के लिए खुशहाल ट्रेडर्स, नमन ट्रेडर्स, अग्रम ट्रेडर्स तथा निखिल ट्रेडर्स ने आवेदन किये थे। उप निदेशक प्रशासन व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गल्ला खंड की खाली पड़ी दुकान संख्या सी 6 व सी 8 की नीलामी कराई गयी। सर्वाधिक बोली लगाने पर गोविंद ट्रेडर्स को 45 हजार रूपये में सी.6 तथा सांई ट्रेडर्स को 40 हजार रूपये में सी.8 दुकान आबंटित कर दी गई। सब्जी खंड में जिस तरह से औने पौने दामों कें दुकानें नीलाम की गई उससे यहां के आढ़तियों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। सब्जी खंड की जो दो दुकानें आबंटित की गई हैं उनमें खुशहाल ट्रेडर्स को मात्र 6200 रूपये तथा निखिल ट्रेडर्स को मात्र 6500 रूपये में दुकानें नीलाम कर दी गई। नीलाम की गई दुकानों की मंजूरी जिलाधिकारी कार्यालय से मिलनी हैं। औने पौने दामों में नीलाम की गई दो दुकानो की मंजूरी जिलाधिकारी कार्यालय से मिलती है या नहीं यह अभी भविष्य के गर्त में है। नीलामी के दौरान उच्चाधिकारियों के अलावा संभागीय लेखाधिकारी दीनानाथ व मंडी सचिव प्रवीण कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments