Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedउर्मिला की वोटरों तक भाग दौड़ जारी

उर्मिला की वोटरों तक भाग दौड़ जारी

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की सदर प्रत्याशी व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पास दुबारा टिकट आ जाने के कारण उनके खेमे में एक बार फिर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी जिसके चलते आज उर्मिला ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गाँव में जन संपर्क कर वोट मांगे|

उर्मिला राजपूत ने आज अपनी चुनावी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनी आधा सैकड़ा समर्थको के साथ गाँव-गाँव जाकर जन संपर्क किया उन्होंने ग्राम आरमपुर, सोता बहादुरपुर, पुरानी घटिया में डाक्टर सर्वेश शाक्य, अवधेश शाक्य, सुनील शाक्य, पंडित रघुवीर, सूरज कठेरिया, वेधराम कठेरिया, रंजना शाक्य, रंवती शाक्य, मोहम्मद नस्सुरुद्दीन, नसीम परवेज से उर्मिला राजपूत ने भेटकर सपा के पक्ष में वोट मांगे|

जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत, राम गोपाल वर्मा लज्जा राम वर्मा, राम लडैते वर्मा, नन्दराम राजपूत ने ग्राम पपियापुर, उस्मान नगला, कलार नगला, अर्जुम नगला, मीरपुर, बरना खुर्द आदि ग्रामो में सपा के पक्ष में वोट मांगे|

इस दौरान उर्मिला के साथ में नहार सिंह, विनोद बाथम, बंटी यादव, डॉ भोजराज सिंह शाक्य, मह्बाब खान, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments