Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशौच करने गई छात्रा को पिता के शराबी मित्र ने दबोचा

शौच करने गई छात्रा को पिता के शराबी मित्र ने दबोचा


कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र की सिवारा चौकी के अन्तर्गत ग्राम रौकरी मेँ बारह वर्षीय कक्षा छ: की छात्रा को खेत मेँ शौच के समय ही गाँव रौकरी के ही चालीस वर्षीय राकेश पुत्र रामचन्द्र ने बुरी नियत से दबोच लिया तथा नाबालिँग छात्रा से अश्लील हरकते की ।
गाँव रौकरी के मुरली पुत्र तिरमल काछी की पुत्री रामश्री (परिवर्तित नाम) विगत 11 तारीख रविवार को शाम के सात बजे शौच हेतु खेतोँ मेँ गई थी । रामश्री कक्षा छ: की छात्रा है । शौच को गई छात्रा को रौकरी के राकेश पुत्र रामचन्द्र ने शराब के नशे मे धुत होकर दबोचा इसके बाद छात्रा को हवस का शिकार बनाना चाहा । छात्रा चीखने व चिल्लाने लगी । चीखपुकार सुनकर ग्रामीणो के पहुचते ही वहशी दरिन्दा छात्रा को छोडकर भाग भागने मे सफल रहा । इसके बाद छात्रा ने रो रोकर आप बीती घरवालोँ को बताई । राकेश ने छात्रा के साथ ये सब करने से  कुछ ही समय पूर्व छात्रा के घर पर ही पीडित के पिता मुरली के साथ जी भर के दारु पी थी। राकेश शादीशुदा है । उसने इस घटना को अंजाम देने के  बाद छात्रा के पिता को शिकायत न करने की धमकी भी दे रखी थी । लेकिन आज  पीडित छात्रा के पिता ने सिवारा चौकी पुलिस को घटना की शिकायत की| इस पर पुलिस ने राकेश को पकडने के लिये घर पर दबिश भी दी, लेकिन राकेश फरार चल रहा हैँ । छात्रा के पिता मुरली ने सिवारा पुलिस चौकी को तहरीर देकर न्याय दिलाने व पुत्री के जान की रक्षा किये जाने तथा फरार चल रहे राकेश पर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई।

पुलिस जानकारी मिलने से सक्रिय है लेकिन अभी भी राकेश पुलिस की पकड से दूर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments