पट्टे की भूमि कब्जाने में चार के विरुद्ध मुकदमा

Uncategorized

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): तहसील दिवस पर की गयी शिकायत के क्रम में पट्टे की भूमि पर कब्जा करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एसडीएम के आदेश पर थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्षेत्र के गांव गनीपुर जोगपुर निवासी रामबाबू को शासन से गाटा संख्या 1492 में भूमि का पट्टा किया गया था। इस भूमि पर नगला हीरा सिंह निवासी कालका प्रसाद आदि कब्जा किये थे। पट्टे की भूमि को कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए कृष्णकांती पत्नी रामबाबू ने तहसील दिवस में शिकायतीपत्र देकर जिलाधिकारी से कब्जेदारों से अपनी भूमि को मुक्त कराने की मांग की थी। इस पर कानूनगो चंद्रकांत एवं लेखपाल अशोक कुमार ने भूमि की तीन बार पैमाइश कर कब्जा दिलाने का प्रयास किया था, लेकिन कब्जेदार उसे छोड़ने के बजाय मारपीट करने पर आमादा हो रहे थे। इस पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था। मामले को लेकर विगत 13 दिसंबर को पुन: शिकायतीपत्र तहसील दिवस में दिया गया। इस पर उपजिलाधिकारी ने कब्जेदारों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे। पुलिस ने कृष्णकांती पत्नी रामबाबू की तहरीर पर कालका प्रसाद, लालता प्रसाद, विशुनदयाल निवासी नगला हीरा सिंह एवं विमलेश गुप्ता निवासी कस्बा नवाबगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।