महिला चिकित्सक की मृत्यु में सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर के विरुद्ध मुकदमा

Uncategorized

 

फर्रुखाबाद: पांच माह पूर्व सिटी अस्पताल में इलाज के दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज में तैनात चिकित्सक प्रियंका पांडेय की मौत के मामले में  इलाज में लापरवाही पर सिटी अस्पताल के निदेशक एवं डाक्टर विपुल के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है।

विगत 10 अगस्त 2011 को सिटी हास्पिटल में इलाज के दौरान डॉ. प्रियंका पांडेय की मौत हो गयी थी। हंगामा के बाद 14 अगस्त को इस मामले में प्रियंका के परिजनों ने सिटी अस्पताल के निदेशक व डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। जांच के बाद विवेचक ने 16 अगस्त को मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इसके पश्चात छिबरामऊ के ग्राम अकबरपुर निवासी प्रवीन कुमार दुबे ने हास्पिटल के निदेशक व डाक्टर के खिलाफ न्यायालय में मामला प्रस्तुत किया। याचिका में कहा गया है कि 10 अगस्त को प्रियंका को पेट दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। शाम तीन से पांच बजे तक उपचार किया गया। इसी दौरान चिकित्सक ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया। भर्ती कार्ड में प्रियंका की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया था। और न ही उसकी कोई जांच करायी गयी। प्रियंका की जांच रिपोर्ट मांगे जाने पर अस्पताल से कोई विवरण नहीं दिया गया। याची ने आरोप लगाया कि डॉ. प्रियंका पांडेय को संविदा पर तैनाती से हटाने के लिए साजिश के तहत हत्या की गयी है। न्यायालय ने शिकायत पर मामला दर्ज कर 24 दिसंबर को बयान की तिथि निश्चित की है।