दुकान कब्जे को लेकर मारपीट, पुलिस ने महिला को कोतवाली से खदेड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौक बाजार में स्थित दुकान पर कब्जे को लेकर अंजली रस्तोगी ने बताया कि बीते 6 दिसम्बर की रात को मोहल्ला नुनहाई निवासी अशोक कुमार अग्रवाल व अजय कुमार की पत्नियों ने दुकान में पड़े ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमती कपड़ा गायब कर दिया था। जिसकी तहरीर 7 दिसम्बर को कोतवाली में दी थी।

अंजली रस्तोगी महिला नेत्रियों के साथ कोतवाली आ धमकीं व एक और तहरीर कोतवाल को थमाई। जिसमें अंजली रस्तोगी ने कहा कि अरविंद, अशोक, अजय अग्रवाल पुत्रगण स्व0 ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने 7-8 अज्ञात व्यक्तियों के साथ बीती रात दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की| पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कर दिया था|

आज सोमवार को अंजली रस्तोगी के पास अमीन राजेन्द्र सिंह आये व दुकान नापने के लिए कहा| इस बात की जानकारी देने कोतवाली पहुँची| इतने में अंजली के सहयोगी वकील राज गौरव पाण्डेय पुत्र कन्हैलाल पाण्डेय निवासी घुमना व इनके भाई राजदीप ने सुजाता पत्नी अजय अग्रवाल जोकि वर्तमान में अपना कब्जा दिखा रहे है व दीप्ती पत्नी अरविन्द, आरती पत्नी अशोक कुमार को लाठी डंडों से मारपीट कर दी|

अजय अग्रवाल ने बताया कि हमारी दुकान पर अंजली रस्तोगी का परिवार तकरीबन १०० वर्षों से रह रहा है| लेकिन अब दुकान पर मेरा कब्जा क़ानूनन हो गया है| मारपीट की सूचना पर घुमना चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह यादव ने मौके पर जाकर एडवोकेट राज गौरव, सुजाता व उसके पति अजय अग्रवाल को उठा लाये| अंजली रस्तोगी को कोतवाल ने जबरदस्ती थाने में बिठा लिया| महिला पुलिस को बुलाकर हवालात में बंद कराने की धमकी दी|

हवालात में बंद होने की धमकी से डरकर अंजली रस्तोगी कोतवाली से भाग खड़ी हुयी तो घुमना चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह यादव व अन्य कई सिपाही अंजली रस्तोगी को पकडने के लिए पीछे भागे| लेकिन अंजली पुलिस के हाँथ नहीं लगी|