Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized70 मौतों के बाद कोलकाता के अस्पताल का लाइसेंस रद्द

70 मौतों के बाद कोलकाता के अस्पताल का लाइसेंस रद्द

कोलकाता।। कोलकाता के धाकुरिया इलाके के एएमआरआई अस्पताल में लगी भीषण आग ने 70 लोगों की जिंदगी छीन ली। शॉर्ट सर्किट की वजह से बेसमेंट में आग लगी और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

 

आग इतनी तेजी से नहीं फैलती अगर नियमों की धज्जियां उड़ाकर बेसमेंट को अस्पताल प्रशासन ने गोदाम न बनाया होता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर केस भी दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हादसे के वक्त 160 लोग अस्पताल में थे और अब तक करीब 90 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह आग शुक्रवार तड़के 3 बजे लगी और 10 घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर बाद इस पर काबू पाया जा सका।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments