निकाय चुनाव से बचने को अगले सप्ताह हो सकती है विधानसभा भंग

Uncategorized

कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सभी बसपाइयों को विधानसभा चुनाव के लिए एलर्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर या फिर उससे एक दो दिन पहले चुनाव का प्रोग्राम जारी हो सकता है। ऐसे में यह नहीं सोचें कि रैली नहीं होगी। आयोग की चुनावी नियमावली को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो रैली का नाम बदलकर ‘सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय कर दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी यहां राही होटल में 18 दिसंबर की लखनऊ रैली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अट्ठारह दिसंबर को लखनऊ में होने वाला मुस्लिम, वैश्य और क्षत्रिय समाज का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। यहां जुटने वाली भीड़ प्रदेश की सियासत में एक भूचाल ला देगी। वैसे भी पिछले महीने 13 नवंबर और 27 नवंबर की रैली में जुटी भीड़ से ही राजनैतिक दलों की बेचैनी बढ़ गई थी।

कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने अमेरिका से हाथ मिला लिया है। वहां की कंपनियों को देश में आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में विदेशी दुकानों को नहीं खुलने दिया जाएगा। सपा और भाजपा पर सियासी तीर चलाते हुए कहा कि आज इनकी असलियत उजागर हो चुकी है। बसपा के साथ लोग जुड़ रहे हैं।