तीन हजार बेरोजगारों को नौकरी देगी वीडियोकान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पहल पर जाकिर हुसैन ट्रस्ट में लगे रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कंपनी ने तीन हजार बेरोजगारों को नौकरी देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।

वीडियोकान कंपनी के मुख्य मानव संस्थान अधिकारी साकेत आनंद के साथ आयी सात सदस्यीय टीम ने मेले में पंजीकरण कराने वाले 576 युवकों का पहले दिन साक्षात्कार लिया। यह साक्षात्कार दो दिन होंगे| युवकों की भीड़ अधिक होने से कांग्रेसियों को व्यवस्था संभालने में लगाया गया।

सचिव प्रत्यूष शुक्ला, प्रतिनिधि उजैर खां, अनिल मिश्रा, वाहिद अली खां, जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला आदि शाम तक डटे रहे। मंत्री श्री खुर्शीद की पत्नी व ट्रस्ट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर लुईस खुर्शीद ने बताया कि कंपनी ने तीन हजार युवकों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। अन्य कंपनियां भी यहां शीघ्र युवकों की भर्ती करने आयेंगी।

उन्होंने कहा कि लगन व मेहनत करने वाले युवक निश्चित आगे बढ़ेंगे। इंटर व बीए पास युवकों को साक्षात्कार में बुलाया गया था। लेकिन कई युवक उच्च शिक्षा बीएड आदि की डिग्री लेकर पहुंचे।