Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपत्रकार ने पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

पत्रकार ने पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी सन्देश हलचल के प्रधान संपादक संतोष प्रजापति ने संपत्ति हडपने के लालच में अपनी पत्नी मीरा प्रजापति को नंगा करके मोहल्ले में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| महिला ने किसी तरह दूसरे के घर में छिपकर जान बचाई|

भारतीय संस्कृति में पत्नियां अपने पति को भगवान् मानकर कई वृत व पूजायें करती हैं| यही भगवान् आज मीरा प्रजापति के लिए हैवान बन गया| उसने मोहल्ले में मीरा को अध् नंगा कर दौड़ा दौड़ा कर हंटर से पीटा|

घायल मीरा प्रजापति ने बताया कि उसका मायका अल्लागंज शाहजहांपुर में है| मायके में सिर्फ वृद्ध माँ रामबेटी रह रही है| पिता श्रीराम प्रजापति की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो गयी थी| मीरा के अलावा दो बहने मुन्नी देवी पत्नी रामबाबू निवासी याकूवपुर तिर्वा कन्नौज व प्रीती पत्नी हरिश्चंद्र निवासी बरेली| संतोष के सन्देश, हरिओम, संदीप व अंजली चार बच्चे हैं|

घर पर कोई अन्य वारिश न होने की बजह से पिता श्रीराम प्रजापति ने अपनी मृत्यु से पहले २४ बीघा जमीन जो उनके नाम थी को तीनों बहनों में बराबर बाँट दी| संतोष प्रजापति पत्नी पर कई बार दवाव बनाया कि इस जमीन को बेंच दो व पैसा हमें दे दो| जिसका विरोध करने पर कई बार संतोष पत्रकार अपनी पत्नी मीरा को पीट चुका है|

आज संतोष ने वही अध्याय फिर दोहराया व जमीन बेंचने को लेकर मीरा से विवाद हुआ| इस विवाद में संतोष ने सारी हदें पार कर दी| पहले तो उसने मीरा को लात व घूंसों से मारा तत्पश्चात हंटर लेकर उसे मोहल्ले की गलियों में अध् नंगा कर दौडाया| उसके इस बहशीपन को देखकर मोहल्ले वाले दंग रह गए| मीरा चीखती चिल्लाती व मदद की गुहार लगती हुयी पड़ोसी के घर में जा छिपी|

सूचना पर गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव घायल मीरा को लेकर कोतवाली आयी| मीरा की सूचना पर पुलिस ने संतोष प्रजापति को कोतवाली में बिठा लिया| खबर लिखे जाने तक मीरा मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गयी थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments