Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeUncategorizedखेत के विवाद में लाठी-डंडे चले, युवती सहित कई घायल

खेत के विवाद में लाठी-डंडे चले, युवती सहित कई घायल

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम नगला कुआं निवासी दो गुटों में जमीन को लेकर लाठी-डंडे चल गए| जिसमे १७ वर्षीय युवती रेखा सहित अन्य कई लोग घायल हो गए|

रेखा पुत्री रघुवीर ने थाना नवाबगंज में तहरीर दी कि गाँव के ही ओमवीर, आंछेलाल, प्रमोद कुमार व कश्मीर सिंह ने मेरे खेत की मेड काट ली| जिसके चलते उक्त युवकों ने मेरे साथ मारपीट कर दी| वहीं दूसरी तरफ गंभीर घायल आंछेलाल, कश्मीर सिंह व प्रमोद ने एनसीआर में मुन्नू, रघुवीर, राजेश, राजीव पुत्र रघुवीर व राजवीर पुत्र बाबूराम ने भी जबावी तहरीर थाना नवाबगंज को दी|

प्रमोद व कश्मीर व आंछेलाल के अलावा रेखा गंभीर रूप से घायल है| घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्व्वस्ति केंद्र ले जाया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments