Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपुलिस के गले की हड्डी बनी ग्रामीण बैंक डकैती

पुलिस के गले की हड्डी बनी ग्रामीण बैंक डकैती

फर्रुखाबाद: बीते २५ नवम्बर को दिन दहाड़े शुक्रुल्लाह्पुर स्थित आर्यावृत ग्रामीण बैंक में हुयी ९ लाख रुपये की डकैती का खुलासा करने में नवाबगंज पुलिस अभी तक ख़ाक छान रही है|

दिन दहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज में इस बारदात को अंजाम दिया| घटना कुछ यूं थी कि बैंक में करीब ११ बजे अचानक ही सूट व टाई लगाए असलहों से लैस बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ९ लाख रुपये लूट कर पुलिस को ठेंगा दिखाकर फरार हो गए थे| तत्काल घटना स्थल का जायजा लेने जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे व पुलिस अधीक्षक ओपी सागर दल बल के साथ पहुँच गए थे|

दिन दहाड़े हुयी बैंक डकैती व पुलिस लापरवाही की गाज नवाबगंज एसओ सुनील दत्त सहित हलका इंचार्ज चंद्रसेन व बीट सिपाही गंभीर पर गिरी थी| तीनों को आईजी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था| घटना के बाद नए नवाबगंज के थानाध्यक्ष जोकि अमृतपुर से ट्रांसफर होकर पहुंचे|

घटना के ११ दिन बीत जाने के बाद भी इतनी बड़ी डकैती काण्ड का खुलासा तो छोडिये पुलिस ने शक के दायरे में भी किसी को शायद पकड़ना मुनासिब नहीं समझा| एसओ नवाबगंज त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बैंक डकैती काण्ड का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है| जिसके प्रयास जारी है| वहीं बैंक प्रबन्धक शुक्रुल्लापुर एसके धवन ने बताया कि पुलिस अब अक्सर बैंक के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक घटना का खुलासा न होने के कारण बैंक प्रबन्धक ने चिंता व्यक्त की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments